GB Facebook GB massanger
मार्को बचपन से ही कंप्यूटर का शौक था इसकी वजह से वह कंप्यूटर के प्रोग्राम देखने लगे,
Mark के बुद्धि का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है वह अपने टीचर को फेल कर दिया करते थे कोई टीचर उनके सवालों का जवाब नहीं दे पाते थे।
मार्क ने 12 साल की उम्र में मैसेंजर को बनाया उसका उपयोग वह अपने परिवार से बात करने में किया करते थे।
मार्क ने एक वेबसाइट बनाई जिसकी मदद से लड़का या लड़की का फोटो देखकर खूबसूरत कौन है यह बताया जा सकता था।
लड़कियों के फोटो के लिए उन्होंने कॉलेज की वेबसाइट को हैक कर लिया था जिसकी वजह से उन्हें बहुत डांट सुननी पड़ी थी ।
उसके बाद उन्होंने द फेसबुक वेबसाइट बनाई सभी को वह वेबसाइट पसंद आने लगी फिर वह वेबसाइट पूरी दुनिया में मशहूर हो गई उसका नाम बदलकर फेसबुक रख दिया और मार्क ने उसके बाद पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा ।
2011 तक सबसे बड़ी वेबसाइट मानी जाती थी।
यह सब जब उन्होंने किया तब उनकी उम्र मात्र 19 साल की थी
📞 8530920881 business deal के लिए संपर्क करें
Comments
Post a Comment