Gb Twitter

Twitter kya hai :-

ट्विटर क्या है (Twitter Kya Hai)? ट्विटर  एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है |जिसकी स्थापना वर्ष 2006 में की गयी थी बाकी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट की तरह ट्विटर  भी सोशल साइट है पर ट्विटर को चलाने का कॉन्सेप्ट थोड़ा अलग और मजेदार है | ट्विटर में 140-वर्ण के संदेशों को आप एक बार में भेज सकते हैं जिसे ट्वीट कहते हैं |ट्विटर की डिज़ाइन ऐसे की गयी है की जिन विषयों के बारें मे आप रूचि रखते हैं या जानना चाहते हैं उनके बारे में लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए आप बस उन्हे  फॉलो करें|


ट्विटर का उपयोग कैसे करें?(twitter ka upyog kaise karen?)



दुनिया भर में क्या चल रहा है लोग किस विषय पर बात कर रहे हैं के बारे में जानने के लिए ट्विटर से अच्छा माध्यम कुछ है ही नही|किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु, स्थान जिनके बारे में आप नवीनतम जानकारी जानना चाहते हैं उन्हे फॉलो करें जैसे की मान लीजिए आपकी दिलचस्पी  व्यवसाय में है या मशहूर हस्ती में या किसी समाचार पत्र में है तो सबसे बढ़िया तरीका है की ढूंढकर उन्हें फ़ॉलो करें |


ट्विटर में अकाउंट कैसे बनाते हैं
यह किस प्रकार उपयोगी है?

ट्विटर रियल टाइम बेस्ड सोशल साइट है जिसमें लगभग सारे सरकारी ऑफीस,बैंक,राजनेता,एक्टर,बिजनेसमैन ट्विटर का उपयोग करते हैं आप अपनी इच्छानुसार किसी को भी फॉलो करके उसके बारे मे लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं अपनी राय सबके सामने रख सकते हैं| चेन्नई बाढ़ पीड़ितों की मदद किस प्रकार ट्विटर हैंडल #ChennaiRainsHelp #ChennaiRains के माध्यम से की गयी यह जाग जाहिर है एवं रेलवे मंत्रालय जिस प्रकार से यात्रियों के एक ट्वीट पर मदद पहुँचाई जा रही वह क़ाबिले तारीफ है |


इसके बारे में भी जानें

ट्विटर में अकाउंट कैसे बनाते हैं
आप अपने कम्प्यूटर में व्हाट्सएप चलाएँ, कैसे ?
यू ट्यूब (You Tube) से पैसे कैसे कमाते हैं| हिन्दी में जानिए
डिजिटल लॉकर क्या है ? कैसे करें इसका उपयोग ?
ट्विटर में उपयोग की जाने वाली बेसिक शब्दावली (twitter shabdavali)

एट द रेट(@At The Rate) :- ट्विटर में @ का उपयोग यूज़र नेम के साथ किया जाता है जैसे @enterhindi



फॉलो (Follow):-फॉलो बटन का उपयोग ट्विटर में किसी को अनुसरण करने के लिए करते हैं जिससे आपको उसके बारे मे नवीनतम जानकारी प्राप्त होती रहे|

फॉलोइंग (Following) :-आप कितने लोगों  को फॉलो कर  रहे है यह उनकी संख्या बताता  है|फॉलोइंग के नीचे लिखी संख्या आपके द्वारा  फॉलो करने वालों की संख्या को दिखाता है|

फॉलोवर्स (Followers) :-आपको कितने लोग  फॉलो कर  रहे है यह उनकी संख्या बताता  है |के नीचे लिखी संख्या आपको फॉलो करने वालों की संख्या को दिखाता है|

ट्वीट्स (Tweets) :-ट्विटर में 140-वर्ण (character)के संदेशों (messages)को आप एक बार में भेज(send) सकते हैं जिसे ट्वीट कहते हैं |

रिट्वीट्स (Retweets):- किसी दूसरे यूज़र द्वारा भेजे गये मैसज को फिर से पोस्ट करना या फॉर्वर्ड करना रिट्वीट कहलाता है


हॅशटैग(#HashTag):-ट्विटर में # हॅशटैग का उपयोग किसी भी विषय पर चर्चा (Discussion) करने के लिए किया जाता है|फिर चाहे #की शुरुआत आप के द्वारा की गयी हो या किसी और के द्वारा|सभी उस चर्चा में भाग  ले सकते है एवं अपना पक्ष रख सकते हैं |जैसे#ChennaiRainsHelp #ChennaiRains

ट्रेंड्स(Trends) :-  # हॅशटैग का उपयोग करते हुए जिस भी  विषय पर दुनियाभर के लोग अपना पक्ष रखते है  वह ट्रेंड में आने लगता है टॉप ट्रेंडस आपके द्वारा चूज़ की गयी लोकेशन पर भी निर्भर करता है |

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Gb uc browser

Gb mx player